×

वाराणसी, रामनगर, मुगलसराय महायोजना 2031 के सुझाव हेतु लगाई गयी प्रदर्शनी

वाराणसी, रामनगर, मुगलसराय महायोजना 2031 के सुझाव हेतु लगाई गयी प्रदर्शनी

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आमजनमानस के आपत्ति / सुझाव हेतु प्रकाशित वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट की प्रदर्शनी अब नगर निगम कार्यालय में भी

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएस प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की 126वीं बैठक दिनांक 28.12.2021 को स्वीकृति के उपरांत महायोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देते हुये जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव हेतु 04.01.2022 को प्रकाशित किया गया है। वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 पर आपत्ति / सुझाव 30 दिवस तक ईमेल, डाक तथा प्रदर्शनी स्थलों पर हाथों हाथ भी दिये जा सकेंगे। वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 का बोर्ड के द्वारा अनुमोदित ड्राफ्ट प्राधिकरण की वेबसाइट www.vdavns.com पर उपलब्ध कराया गया है। 

वाराणसी, रामनगर, मुगलसराय महायोजना 2031 के सुझाव हेतु लगाई गयी प्रदर्शनी

वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को दिनांक 05.01.2022 से वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय - हेल्पडेस्क पटल, उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय रामनगर, नगर पालिका कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), उप जिलाधिकारी कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के अतिरिक्त वाराणसी नगर निगम के सिगरा स्थित कार्यालय में भी प्रदर्शनी के रूप में आमजनमानस के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया है

उक्त प्रदर्शनी स्थलों पर वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के कार्मिकों की तैनाती की गयी है, जिनसे संपर्क करते हुये वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट के विषय में कोई भी जानकारी प्राप्त करते हुये ड्राफ्ट महायोजना के संबंध में आपत्ति / सुझाव प्रदान किये जा सकते है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story