×

बरेका में हिंदी निबंध, वाक् तथा टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

बरेका में हिंदी निबंध, वाक् तथा टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार अभय बाकरे, महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्‍वावधान में आज दिनांक 04.07.2024 को हिंदी निबंध, वाक् तथा टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्‍या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता का विषय “पर्यावरण एवं जल संरक्षण में बरेका का योगदान” अथवा “व्‍यक्तित्‍व निर्माण में किताबों का महत्‍व“ तथा वाक् प्रतियोगिता का विषय “बढ़ती भौतिकता, घटते मानवीय मूल्‍य“ अथवा “बच्‍चों के जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव” रखा गया।

वाक् प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्‍याम बाबू, उप मुख्‍य कार्मिक अधिकारी एवं विजय कुमार मिश्रा उप मुख्‍य सामग्री प्रबंधक शामिल थे। प्रतिभागियों ने उत्‍साहपूर्वक इन विषयों पर विचार रखे। प्रतियोगिताओं का संयोजन एवं संचालन डा. संजय कुमार सिंह, वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी ने किया। प्रतियोगिता में विनोद कुमार श्रीवास्‍तव, विजय प्रताप सिंह, अमलेश कुमार श्रीवास्‍तव, एस.गुरू राजन, आलोक कुमार पाण्‍डेय, अरविन्‍द प्रताप सिंह ने सहयोग किया।

Share this story