×

बड़ौदा यूपी बैंक में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

varanasi news,varanasi news in hindi,up news,varanasi,hindi news,varanasi news today,breaking news,latest news,varanasi viral news,varanasi news live today,varanasi top news,varanasi hindi news,varanasi top 10 news,varanasi flood news,news,today varanasi live news,uttar pradesh news,latest varanasi news in hindi,top news,news 18,latest varanasi news,varanasi news update,live news,varanasi latest news,up news hindi,up news today

वाराणसी। हम बड़ौदा यूपी बैंक में कार्यरत सभी संगठनों के अधिकारी और कर्मचारी तथा बैंक शाखाओं पर कार्यरत अंशकालिक सफाई कर्मचारी आज आपके कार्यालय पर उपस्थित हो कर इस ज्ञापन के माध्यम से अपने प्रति हो रहे अन्याय व शोषण का प्रतिकार करते हुए आपसे निवेदन करते हैं कि हमारी निम्नलिखित न्यायोचित मांगों का अबिलम्ब समाधान किया जाय। मांगें निम्नवत् है।

1. अस्थायी अंशकालिक सफाई कर्मियों से जुड़ी मांगें -बड़े ही दुख का विषय है कि बड़ौदा यूपी बैंक प्रबन्धन द्वारा विगत वर्षों से बैंक में कार्यरत अस्थायी अंशकालिक कार्मिकों के नियोजन में संसद द्वारा पारित श्रम कानूनों और भारत सरकार के निर्देशों का खुला उलंघन करते हुए मनमाने ढंग से अनुचित श्रम व्यवहार किया जा रहा है।

इन अस्थायी कर्मचारियों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा गठित किये गये जस्टिट ओबुल रेड्डी ट्रिबुनल के आदेश के अनुसार प्रायोजक बैंक के समकक्ष अंशकालिक कर्मचारियों की भांति एक तिहाई वेतन समानता के अधिकार से वंचित किया गया है।

इन्हे प्रतिमाह बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किये जाने वाले वेतन को नगद बाउचर के माध्यम से कई शाखाओं में दिया जा रहा है तथा कुछ शाखाओं में इनसे वेतन भुगतान बाउचर पर हस्ताक्षर न लेने के लिए शाखा प्रबन्धकों को बाध्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर बैंक द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। तीनों पूर्ववर्ती बैंकों में सफाई कार्य के लिए अलग अलग मजदूरी का भुगतान करके न्यूनतम वेतन अधिनियम की पालना नहीं की जा रही है।

माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिन सफाई कर्मियों के पीएफ के एरियर की राशि उनके पीएफ खाते में जमा कर दी गयी है उनका पीएफ कमिश्नर के आदेश के बाद भी नही काटा जा रहा है। और अब इनकी सेवाएं समाप्त करने के लिए आउट सोर्सिंग का कुचक भी रचा जा रहा है।


बैंक प्रबन्धन के इस अनुचित, अन्यायपूर्ण और स्वेच्छाचारी आचरण से बैंक की शाखाओं में कार्य करने वाले लगभग 2000 अंशकालिक सफाई कर्मियों का भविष्य पूरी तरह से अंधकारमाय हो गया है जिससे उनके अन्दर दिनों दिन बढ़ता आकोश विस्फोटक स्थितियों की तरफ अग्रसर है। अतः एतद ज्ञापन के माध्यम से हम अध्यक्ष बड़ौदा यूपी बैंक से निम्न लिखित मांगों के समाधान की मांग करते हैं।

सभी अंशकालिक सफाई कर्मियों को प्रायोजक बैंक के समकक्ष सफाई कर्मियों की भांति एक तिहाई वेतन पर नियमित किया जाय तथा यह प्रक्रिया पूर्ण होने तक सभी को एक समान अधिकतम वेतन खाते के माध्यम से भुगतान तथा भविष्य निधि कटौती का लाभ भी प्रदान किया जाय। तथा इनके द्वारा किये जाने वाले कार्य को ठेके पर न दिया जाय।

2. 12 वें वेतन समझौते का पूर्ण कियान्यवन: दिनाक 08 मार्च 2024 को बैंकिग उद्योग में सम्पन्न 12 वें वेतन समझौते का वेतन और अन्य लाभ ग्रामीण बैंकों में लागू किये जाने के लिए भारत सरकार बैंकिग डिवीजन द्वारा दिनाक 08-07-2024 को आदेश जारी कर दिये गये हैं जिसके अनुपालन में आपद्वारा दिनाक 12-08-2024 को परिपत्र जारी करके सभी कार्मिकों का वेतन व वेतन से जुड़े लाभ संशोधित कर दिये गये हैं।

हमारे संज्ञान में है कि आप द्वारा लिपिकीय स्टाफ को सीएसए का विशेष वेतन सभी पात्र लिपिकों को नहीं प्रदान किया जा रहा है। साथ ही अन्य बैंकों की भांति अवकाश सुविधा, नयी पेंशन में नियोक्ता अंशदान 14 फीसदी, अन्य बैंकों की भांति दिव्यांग को रियायत ये लाभ आदि का परिवर्तन नहीं किया गया है।

3. प्रायोजक बैंक से समानता.. प्रायोजक बैंक समान सभी लाभ व ऋण सुविधाएं तथा आवास ऋण की सुविधा स्टाफ को प्रदान की जानी चाहिए अन्य ग्रामीण बैंक में समतुल्य स्टाफ ऋण प्रदान किया जा रहा है।

4. दिनांक 12अक्टूबर 2023 की नोटिस की मांगों का समाधान किया जाना: ज्वाइण्ट फोरम
के मांग पत्र दिनांक 12 अक्टूबर 2023 की लम्बित मांगों को पूरा किया जाय और हमारी बैंक में अधिकारी स्केल 4 व स्केल 5 की सभी रिक्तियों को ग्रामीण बैंक के अधिकारियों से ही भरा जाय इस हेतु प्रायोजक बैंक से प्रतिनियुक्ति पर आये अधिकारियों को वापस किया जाना अत्यावश्यक है।

5. अन्तक्षेत्रीय स्थानान्तरण व उत्पीड़न: कार्मिकों का उत्पीड़न बन्द किया जाय और सभी संवर्ग
के अन्तक्षेत्रीय कार्यालय स्थानान्तरण अनुरोधों का तत्काल निपटारा किया जाय बैंक द्वारा काफी लम्बे समय से अनुरोध स्थानान्तरण हेतु आवेदन मांगे गये थे जिनका निष्तारण नही किया गया है। ऐसे सभी पात्र अनुरोधों का त्वरित निष्तारण किया जाना आवश्यक है।

अतः बड़ौदा यूपी बैंक में कार्यरत हम शीषस्थ संगठनों के ज्वाइण्ट फोरम की क्षेत्रीय इकाई की ओर स आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि ज्वाइंट फोरम से तत्काल वार्ता आयोजित कर मांगों एवम् समस्याओं का निराकरण किया जाय। जिससे बैंक में औद्योगिक शांति कायम रह सके।

ऐसा न किये जाने पर ज्वाइण्ट फोरम दिनांक 21 सितम्बर 2024 पर बैंक के प्रधान कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन का आयोजन करने के लिए कृत संकल्प है फिर भी समस्याओं का समाधान न होने पर हड़ताल का आयोजन भी
किया जायगा। सकारात्मक व त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा सहित।

Share this story