×

वाराणसी में तीसरी लहर का असर, पिछले 24 घंटे में 500 के पार आये नए मामले

वाराणसी। जनपद में शनिवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 520 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 106 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4076 पहुंच गई है।   आज मिले संक्रमित मरीज़ों में से 518 मरीज होम आईसोलेशन और 2 मरीज़ को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में अब तक 16 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है। वाराणसी में कोवि‍ड पॉजि‍टि‍वि‍टी रेट 10.20 है।    VDO.AI  वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर 1 दि‍संबर 2021 से शुरू हुई है। इस दौरान अब तक 242932 जांच रि‍पोर्ट सामने आ चुकी हैं, जि‍समें से 4588 कोवि‍ड पॉजि‍टि‍व केस मि‍ल चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 508 मरीज़ होम आइसोलेशन और 4 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं।

वाराणसी। जनपद में शनिवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 520 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 106 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4076 पहुंच गई है। 

आज मिले संक्रमित मरीज़ों में से 518 मरीज होम आईसोलेशन और 2 मरीज़ को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में अब तक 16 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है। वाराणसी में कोवि‍ड पॉजि‍टि‍वि‍टी रेट 10.20 है। 

वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर 1 दि‍संबर 2021 से शुरू हुई है। इस दौरान अब तक 242932 जांच रि‍पोर्ट सामने आ चुकी हैं, जि‍समें से 4588 कोवि‍ड पॉजि‍टि‍व केस मि‍ल चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 508 मरीज़ होम आइसोलेशन और 4 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं।

Share this story