Earthquake In Varanasi: भूकंप से हिल उठी अंबिकापुर से बनारस तक की धरती

Earthquake In Varanasi: सोमवार की शाम 8:04 मिनट पर धरती के नीचे हलचल हुई और अंबिकापुर से बनारस तक की धरती हिल उठी।
हालांकि यहां इस हलचल का प्रभाव इतना कम रहा कि लोगों को कुछ आभास नहीं हुआ।
इस हल्के भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर से 47 किलोमीटर (29 मील) दक्षिण पश्चिम तथा उस राज्य के प्रमुख शहर कोरबा 62 किमी दक्षिण में रहा।
यह केंद्र रांची से उत्तर पूर्व में 260 किमी दूर तथा वाराणसी 271 किमी उत्तर में स्थित है। अंबिकापुर में लोगों ने दो झटके महसूस किए, पहला ज्यादा रहा, जबकि दूसरा हल्का रहा।
बनारस में धरती में सिमटी हलचल
बीएचूय के भू-विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई, हालांकि बनारस तक यह हलचल धरती के नीचे तक ही सिमटकर हल्की हो चली थी, इसलिए धरातल पर ज्यादातर लोगों को इसका आभास भी नहीं हुआ।