×

वाराणसी में कोरोना की वजह से गंगा घाट पर दिखा लॉकडाउन जैसा नजारा

banaras ghat

वाराणसी | देश में जैसे जैसे कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है वैसे वैसे केंद्र सरकार व राज्य सरकार अपने अपने हिसाब से पाबंदियां भी लगा रही हैं। उसी क्रम में योगी सरकार के निर्देशानुसार वाराणसी प्रशासन ने भी नई गाइडलाइन जारी कर जिले में कुछ कुछ जगहों पर समयानुसार प्रतिबंध लगा दिया है। जिसमें मुख्य रूप गंगा घाट है।

banaras ghat

गाइडलाइन में लिखा गया था कि गंगा घाटों पर शाम 4 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति बेवजह न घूमे अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अर्थात कोरोनावायरस की नई गाइडलाइन के तहत घाटों पर  प्रवेश पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हम आपको विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट का नजारा दिखा रहे हैं जहां आम दिनों में प्रतिदिन सैकड़ों हजारो की भीड़ रहती थी लेकिन आज गंगा आरती में गिने चुने ही लोग शामिल हैं। केवल एक ही पुजारी द्वारा गंगा आरती भी की जा रही है। तो वहीं अस्सी घाट का भी वही नजारा दिखा। जहां सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन लोग घूमते रहते थे पर आज केवल वही लोग घाट पर है जिन्हें बहुत ही जरूरी कार्य है। लगभग 10 महीने बाद एक बार भी से शाम के समय में वाराणसी गंगा घाट खाली खाली दिख रहा है।

Share this story