×

डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त व गौरव वंशवाल पुलिस उपायुक्त काशी जोन के साथ गोदौलिया चौराहा से कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण/भ्रमण किया गया

sfgdgs

वाराणसी। आज दिनांक 07.09.2024 को डा0 एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा आगामी सूर्य षष्ठी(लोलार्क कुण्ड) स्नान पर्व/ कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रभावी पुलिस प्रबन्ध कराये जाने के दृष्टिगत गौरव वंशवाल पुलिस उपायुक्त काशी जोन के साथ गोदौलिया चौराहा से कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। तथा उक्त के सम्बन्ध में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Share this story