×

भार्गव महिला सभा वाराणसी द्वारा वृद्धाश्रम में दैनिक उपयोग वस्तुओं का वितरण

Distribution of daily use items in old age home by Bhargava Mahila Sabha Varanasi.
कनिका भार्गव ने एक और घोषणा की जो की आंखों की जांच के कैंप के बारे में थी की जल्दी ही इसी वृद्ध आश्रम में आंखों की जांच का कैंप लगाया जाएगा एवं सारे चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।

वाराणसी। हमारी संस्था भार्गव महिला सभा वाराणसी द्वारा आज वाराणसी स्थित सारनाथ वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने वृद्धजनों से मिलकर उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें सम्मानपूर्वक दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री भेंट की।

इस वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को थोड़ा सहज और आरामदायक बनाना है। संस्था द्वारा आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई।

संस्था की अध्यक्षा कनिका भार्गव ने कहा, "यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के उन सदस्यों की सेवा करें जिन्होंने अपना जीवन हमारे समाज को बेहतर बनाने में समर्पित किया है। हमारा प्रयास है कि हम उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकें और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें।"

इस कार्यक्रम में संस्था के कई प्रमुख सदस्यों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया उनके नाम इस प्रकार हैं कनिका भार्गव, सोनल भार्गव, तरु भार्गव, धारणा  इत्यादि। सभी ने वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उनके साथ कुछ खुशियों के पल साझा किए। 

संस्था के भविष्य की योजनाओं के तहत, हम नियमित रूप से वृद्धाश्रमों और जरूरतमंद स्थानों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

कनिका भार्गव ने एक और घोषणा की जो की आंखों की जांच के कैंप के बारे में थी की जल्दी ही इसी वृद्ध आश्रम में आंखों की जांच का कैंप लगाया जाएगा एवं सारे चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।

Share this story