×

चौबेपुर में धोबी धर्म संसद का किया गया लोकार्पण

Varanasi news

वाराणसी। चौबेपुर कस्बे में धोबी समाज के सहयोग से लाखों रुपए से बने धोबी धर्म संसद भवन का लोकार्पण आई आई एस जयसिंह सूचना प्रसारण भारत सरकार ने फीता काट कर किया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि बतौर जय सिंह आईं आई एस ने कहा कि संत बाबा गाडगे व संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर से समाज सीख लें। इन महापुरुषों के सिध्दांतों पर चलकर ही समाज की दिशा व दशा बदली जा सकती है। उन्होंने धोबी समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के लोगों ने जिस तरह मिलजुल कर धोबी धर्म संसद का निर्माण कराया है उसी तरह आपसी एकजुटता कर गरीब बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी में भी योगदान दें।समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।


इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बतौर राजू कन्नौजिया अध्यक्ष जिला पंचायत मिर्जापुर ने समाज द्वारा बनाए गए धोबी धर्म संसद की सराहना करते हुए सहयोग करने का भरोसा दिलाया।


इस मौके पर अध्यक्षता सेचू लाल कन्नौजिया प्रबंधक व संचालन उपडाकपाल राजकुमार कन्नौजिया ने किया।इस मौके पर पूर्व परियोजना अधिकारी पुष्पलता देवी, राजेन्द्र प्रसाद नायब तहसीलदार, भैयालाल एडवोकेट, संतोष कन्नौजिया, छेदी लाल, बृजनंदन, सनोज,संत लाल, दयाराम, राजेन्द्र प्रसाद,डा नंदलाल, उधम सिंह,विनोद कन्नौजिया, शैलेन्द्र, मुन्ना लाल सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे।

Share this story