Varanasi news: सुसुवाही वार्ड में विकास कार्य अधूरा! नहीं मिल रही जरूरी सुविधाएं...

वाराणसीl नगर निगम के सुसुवाही वार्ड मैं 16000 मतदाता रहते हैंl जब की आबादी 40000 के ऊपर ऊपर होगीI जिसके बाद भी सुसुवाही वार्ड में जरूरी सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैंl नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद सफाई कर्मी नाला और सीवर लाइन का सफाई नहीं करते हैंl
जिला पंचायत की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं बंद होने के बाद से ग्रामीणों की दुश्वारियां और भी बढ़ गई हैl वर्तमान ग्राम प्रधान सिर्फ नाम के प्रधान बनाए गए हैंl उनको कोई अधिकार काम कराने का नहीं हैl सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं होने से गलियों में सीवर बह रहा हैl
क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का भी आतंक हैl जिससे कॉलोनी में रहने वाले भी परेशान हो गए हैंl सड़क निर्माण कराया गया लेकिन परियों को नहीं बनवाया गयाl जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैंl रविवार को सुसुवाही पंचायत भवन में स्थानीय लोगों ने समस्याओं से रूबरू करायाl
स्थानीय लोगों ने साफ कहा कि नगर निगम में कोई काम कराने के लिए सिर्फ चक्कर काटना पड़ रहा हैl सुसुवाही वार्ड में सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की हैl यहां के रहने वाले विभास पाठक अजीत सिंह गुड्डू पटेल सत्यनारायण पटेल आरके सिंह जयनारायण विजय दोस्तों ने बताया कि नगर निगम में ग्राम पंचायत शामिल होने के बाद से मिलने वाली सुविधाएं पूरी तरह से बंद हो गईl
कागजात से संबंधित कोई भी काम के लिए नगर निगम कार्यालय से लेकर ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता हैl इसके बाद भी काम नहीं होता हैl गुड्डू पटेल ने बताया कि नगर निगम में शामिल होने के बाद पंचायत भवन में नगर निगम के कर्मचारी ताला बंद कर दिएl
काफी प्रयास करने के बाद दरवाजा तो खोलो लेकिन ताला आज भी उनका बंद हैl साफ-सफाई से लेकर हर काम के लिए नगर निगम और जलकल के अधिकारियों को पत्रक देने के बाद भी समस्या की तरफ ध्यान नहीं देते हैंl
विभास पाठक ने बताया कि समस्याएं क्षेत्र में गंभीर हैं बिजली की खंभों पर लाइट गायब हैl दवा का छिड़काव नहीं होता है नगर निगम के कर्मचारी नहीं आते हैंl छुट्टा पशुओं का भी आतंक हैसत्यनारायण ने बताया कि जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हैl
सीवर लाइन नहीं होने से गलियों में गंदा पानी पड़ रहा है जिससे बीमारी फैलने का डर हमेशा बना रहता है सफाई कर्मी आते हैंl मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगा कर चले जाते हैंl