×

Cyber Crime News: नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का एक नफर शातिर अपराधी गिरफ्तार

dfwsf

Cyber Crime News: नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का एक नफर शातिर अपराधी गिरफ्तार

लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का एक नफर शातिर अपराधी गिरफ्तार भारी मात्रा मे ए०टी०एम, पासबुक, चेकबुक, नेट बैंकिंग पासवर्ड किट डेबिट कार्ड पासवर्ड किट, फर्जी जाब लेटर व सिम कवर आदि तथा अपराध करने के लिए प्रयोग की जाने एक अदद चार पहिया वाहन बरामद।

पीड़ित  योगेश कुमार जायसवाल व उनके साथी । सौरभ मिश्रा 2. जतिन विजय 3. विश्वास सिंह में इस आशय से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि रैनस्टड कम्पनी में काम करने के नाम पर वादी मुकदमा व उनके साथी को धोखे में रखकर उनके दस्तावेजों का प्रयोग कर सिम व खाता खुलवाकर उनके नाम पते के खातों के एटीएम किट आदि को साइबर अपराध में इस्तेमाल करने के लिए लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में है। जिसके सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम कमि० वाराणसी में मु० अ० सं० 13/2024 धारा 420 भादवि व 66सी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुआ।

उक्त प्रकरण के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमि) वाराणसी  मुथा अशोक जैन व पुलिस उपायुक्त अपराध/साइबर अपराध तथा अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम द्वारा उक्त् मुकदमे मे प्रभावी कार्यवाही तथा निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

उपरोक्त मुकदमा की जांच व विवेचना मे घटना में संलिप्त अभियुक्त सलीम उर्फ राशिद पुत्र इस्लाम उर्फ फुस्सू निवासी म०नं0 333, गली नं0 3, पार्ट-2 अज्जी कालोनी, वार्ड नंबर 34, बल्लभगढ़ थाना बल्लभगढ़, जनपद फरीदाबाद, हरियाणा व सलीम का साथी अमन मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त है।

जिसके उपरान्त प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र की अगुवाई में साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व आधुनिक तकनीकी के माध्यम से बाबतपुर रिंग रोड पर दानूपुर बस अड्डे के पास रोड के किनारे से एक नफर शातिर अपराधी गिरफ्तार भारी मात्रा मे ए०टी०एम, पासबुक, चेकबुक, नेट बैंकिंग पासवर्ड किट, डेबिट कार्ड पासवर्ड किट, फर्जी जाब लेटर व 3 अदद सिम कवर आदि व अपराध करने के लिए प्रयोग की जाने एक अदद चार पहिया वाहन बरामद।

अपराध करने का तरीका

साइबर गिरफ्तार अभियुक्त सलीम व उसके साथी अमन द्वारा साइबर अपराध करने के लिए बैंक में खाता खुलवाने का काम करते हैं। इसके लिए सबसे पहले भीड़ भाड़ वाले स्थान, चाय पकौड़ी की दुकानों पर बातों-बातों में बेरोजगार युवक समझकर उनको जॉब दिलवाने का लालच देते हैं फिर उसी के कागजातों का प्रयोग करके सिम कार्ड एलाट करवाते हैं और फिर सैलरी का पैसा प्राप्त करने झाँसा देकर, फर्जी जॉब आफर लेटर बनाकर कम्प्यूटर के माध्यम से प्रिंट करके बेरोजगार युवकों को दिखाकर धोखे से खाता खुलवाते हैं और खाता से सम्बन्धित समस्त कागजात व सिम कार्ड अपने पास रख लिया जाता है।

विश्वास बनाने के लिए ये लोग उक्त युवकों को कुछ धनराशि जैसे 1000 रु लगभग दे दिया करते है। उक्त खोले गये खातों से सम्बन्धित वेलकम किट मय नेट बैंकिंग पासवर्ड व डेबिट कार्ड पिन आदि के जामताड़ा झारखण्ड समेत देश के विभिन्न साइबर अपराधियों को 40 से 50 हजार रुपये में अपराध करने हेतु बेच देते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. सलीम उर्फ राशिद पुत्र इस्लाम उर्फ फुस्सू निवासी म०नं0 333, गली नं0 3, पार्ट-2 अज्जी कालोनी, वार्ड नंबर 34,

बल्लभगढ़ गिरफ्तारी का स्थान थाना बल्लभगढ़, जनपद फरीदाबाद, हरियाणा उम्र करीब 25 वर्ष

 बाबतपुर रिंग रोड पर दानूपुर बस अड्डे के पास रोड के किनारे ।

आपराधिक इतिहास 

मु० अ० सं० 13/2024 धारा 420, 465, 468, 471 IPC व 66, 66C IT एक्ट, साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी ।

बरामदगी का विवरण

एण्ड्रायड मोबाइल- 01 अदद आई0ओ0एस0)/एप्पल मोबाइल- 01 अदद ए०टी०एम० कार्ड - 08 अदद पासबुक- (04 अदद चेकबुक 04अदद 

सिमकार्ड कवर- 3 अदद नेट बैंकिग पासवर्ड किट 04 अदद डेबिट कार्ड पासवर्ड किट- 04 अदद फर्जी जाब आफर लेटर- 08 अदद अपराध करने में प्रयुक्त चार पहिया वाहन 01 सेल्टोस मोटर कार नंबर 11R29A W4290

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण

1.प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र थाना साइबर क्राइम कमि० वाराणसी। 

2. निरीक्षक राकेश कुमार गौतम थाना साइबर क्राइम कमि० वाराणसी।

3. 30नि0 सतीश सिंह थाना साइबर क्राइम कमि० वाराणसी। 

4. उ0नि0 संजीव कन्नौजिया थाना साइबर क्राइम कमि० वाराणसी।

5. हे0का0 रविकान्त जायसवाल थाना साइबर क्राइम कमि० वाराणसी।

6.  का) अंकित कुमार प्रजापति थाना साइबर क्राइम कमि) वाराणसी।

Share this story