×

वाराणसी में कोरोना के अबतक कुल इतने मामले, दिल्ली से लौटे बीएचयू के डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य मंत्रालय के नई गाइडलाइन के आधार पर अब बाबतपुर एयरपोर्ट पर अंतरस्त्रीय विमान से आने वाले सभी यात्रियों की कोविड जांच की जाएगी।इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग कर सभी की अलग से सूची भी बनाई जाएगी, जिले के सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना जांच लोग करवा सकेंगे।

Corona Alert updates: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक, मार्च में कुल 13 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से पांच लोग तो पहले स्वस्थ हो चुके हैं। आठ संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।

 

Corona Alert updates: बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान से जुड़े 36 वर्षीय डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार संबंधित डॉक्टर इसी सप्ताह दिल्ली से लौटे हैं। फिलहाल, होम आइसोलेशन में हैं।

 

 

इसके साथ ही बनारस में अब कुल मामलों की संख्या 9 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है।

 



कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क किया है। साथ ही संक्रमितों के लिए बेड आरक्षित कर दिया है। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है।

 

 

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसएस कन्नौजिया ने बताया कि बीएचयू के जिस डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह दिल्ली से यात्रा कर लौटे हैं।

 



एहतियातन जांच कराई गई है। वह बीएचयू के पास की एक कॉलोनी में रहते हैं। अब उनके संपर्क में आने वालों का भी सैंपल लिया जाएगा। अगर किसी को भर्ती करने की जरूरत पड़ी तो जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड आरक्षित किए गए हैं।

 

होम आइसोलेशन में हैं 9 संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक, मार्च में कुल 13 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से पांच लोग तो पहले स्वस्थ हो चुके हैं। आठ संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

सर्दी, खांसी के साथ तेज बुखार।

 

गले में दर्द, छींक आना।

 

सिर में दर्द और थकान महसूस होना।

 

सांस लेने में परेशानी।

Share this story

×