
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शासन के निर्देश के अनुसार चलाए जा रहे शिक्षा सप्ताह के सातवें दिन प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में सामुदायिक भागीदारी दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सुमन कुमारी ने बताया कि शिक्षा सप्ताह के सात दिन कार्यक्रम चलाए गए जिसमें सातवें दिन के कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता का आयोजन किया गया।
वहीं से शिक्षिका ने बताया कि सातवें दिन अमरावती वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी ने बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट एवं हस्तकला के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि विद्यालय में जब भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह अपनी भागीदारी देने को तैयार रहेंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश राम, रेखा दुबे, पी एन यादव, धर्मेंद्र यादव, मनीष जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।