×

वाराणसी पुलिस का सरहनीय कार्य! डेढ़ घंटे में मां-बच्चे को कराया रिहा, चाकू दिखाकर घर में बंधक बनाए थे बदमाश

वाराणसी पुलिस का सरहनीय कार्य! डेढ़ घंटे में मां-बच्चे को कराया रिहा, चाकू दिखाकर घर में बंधक बनाए थे बदमाश

 

 

 

वाराणसी के चांदमारी क्षेत्र की वीडीए कॉलोनी में रविवार दोपहर सनसनीखेज घटना घटी। 10 लाख की फिरौती वसूलने आए दो बदमाशों ने घर में घुसकर दो साल की बच्ची के गले पर चाकू लगाकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया।

 

 

 

सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। आननफानन मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची। फिल्मी अंदाज में घर में दाखिल होकर पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से बदमाशों को काबू में किया और बच्ची को सलामत रखते हुए परिवार को बाहर निकाला।



बदमाशों संग गुत्थमगुत्थी में एडीसीपी अतुल अंजान को भी चाकू लग गया। बदमाशों को पकड़कर पुलिस जब बहर निकली तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

घटना के कारण करीब एक घंटे तक लोगों की सांस हलक में अटकी रही। आरोपियों को पुलिस शिवपुर थाने ले गई।

मुलाकात करने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश

शिवपुर थाना के चांदमारी क्षेत्र की वीडीए कॉलोनी में एनटीपीसी के रिटायर्ड इंजीनियर भाईलाल का मकान है।

रविवार दोपहर दो युवकों ने दरवाजे पर दस्तक दी। भाई लाल ने दरवाजा खोला तो कहा कि आपसे बात करनी है। इसके बाद दोनों ने घर का प्रवेश द्वार बंद कर दिया और  10 लाख रुपये की फिरौत मांगी। चाकू दिखाकर उनकी पोती मैत्री और बहू सोनी को बंधक बना लिया।  नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी। बच्ची और उसकी मां को एक कमरे में बंद कर दिया।

इधर, मकान में घुसकर परिवार को बंधक बनाने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर डीसीपी अमित कुमार शिवपुर थाना सहित आसपास के अन्य तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

देखते ही घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। घर के बाहर से भीड़ को हटाकर किसी तरह पुलिस की एक टीम मकान में दाखिल हुई। गुत्थमगुत्थी के बाद पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा।

दोनों बदमाशों की उम्र 20 वर्ष से कम है। दोनों इसी कॉलोनी के रहने वाले हैं। घटना में सुरक्षित बचे एनटीपीसी के इंजीनियर भाईलाल और उनकी बहू के चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही थी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की। मौके  पर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन भी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। 

Disclamer 

लाइव भारत न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । लाइव भारत न्यूज वैबसाइट पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।

 हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने चैनल के माध्यम से दिखाएं और उसपर तत्परता से कार्यवाही करवाएं।

Share this story

×