×

बच्चों ने नामांकन के लिए निकाली जागरूकता रैली अभियान

बच्चों ने नामांकन के लिए निकाली जागरूकता रैली अभियान

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती के इको क्लब के बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई वहीं विद्यालय के इको क्लब टीम के समन्वयक , कैप्टन के द्वारा घर-घर जाकर नामांकन के लिए ग्रामीणों  को जागरूक किया गया ।साथ ही साथ उन्हें अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय की नोडल शिक्षिका डॉक्टर सुमन कुमारी ने इको क्लब की महत्ता को बताते हुए बताया कि अपने घर के आस -पास सफाई रखें और जगह मिलने पर अपने घर के पास एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे कि स्वच्छ वातावरण बना रहे।

बच्चों ने नामांकन के लिए निकाली जागरूकता रैली अभियान


वहीं बच्चों ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और उसके स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करें, घर में प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करें, स्टील तांबा और कांसा का उपयोग करें। वही इको क्लब के बच्चों ने स्वच्छता एवं नामांकन का संदेश दिया उन्होंने अपने विद्यालय की विशेषता से अवगत कराया जैसे पौष्टिक मध्यान्ह भोजन,पूर्ण शिक्षित शिक्षक,  पुस्तकालय कंप्यूटर क्लास ,संस्कृत संभाषण, इंग्लिश स्पीकिंग, जैसे कोर्स विद्यालय  में मौजूद है। इको क्लब ने दो बच्चों का नामांकन भी  कराया।

Share this story

×