लघु नाट्य के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग पर बच्चों ने किया जागरूक

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती के बच्चों ने प्लास्टिक के उपयोग से रोकने व जागरूक करने हेतु बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। विद्यालय में पर्यावरण गतिविधियों एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की स्थापना की गई है जिसके तहत प्रति माह पर्यावरण संबंधित गतिविधियां बच्चों को कराई जाती हैं।
जिसके अंतर्गत 1 मार्च शनिवार को प्राथमिक विद्यालय चन्द्रावती में बच्चों ने प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का अनुरोध करते हुए व सभी को जागरूक करते हुए लघु नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इको क्लब की नोडल शिक्षिका डॉक्टर सुमन कुमारी ने विद्यालय में आए हुए अभिभावकों को कपड़े का थैला उपयोग में लाने का अनुरोध करते हुए उन्हें कपड़े का थैला प्रदान किया ।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ ग्रामीणों ने भी भाग लिया।