चौबेपुर क्षेत्र के बनकट गांँव मुहर्रम पर्व को देखते हुये बच्चों ने किया रास्ते का साफ-सफाई, सफाईकर्मी नदारत

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बनकट गांँव में जाने वाले रास्ते बारिश के चलते किचड़ युक्त हो गये। जिससे राहगीरों को आनें जानें में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक तरफ मुहर्रम का पर्व है, मुस्लिम समाज के लोग इस पर्व को शिद्दत के साथ मनातें है। 16/07/2024 दिन मंगलवार को ताजिया मानचौक पर बैठेगी। और 17/07/2024 को मानचौक से ताजिया रुकसती के साथ ठंडी करना है। ऐसे में गांँव के रास्ते पर कुछ लोग जानवरों का गोबर भी बहा रहें हैं। ऐसे में ताजिया को निकाले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जहां एक ओर चौबेपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक में प्रशासन द्वारा गाईडलाइन जारी कर ग्राम प्रधान/ सचिव व सफाई कर्मियों को निर्देश दिये गये है कि जिस रास्ते से ताजिया निकाला जायेगा। उस रास्ते को सही व साफ सफाई करें, ताकि ताजिया दारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जबकी जमीनी हकीकत कुछ और है। ऐसे में गांँव के ही बच्चों नें जिम्मा उठाते हुये रास्ते पर जमा किचड़ को अपनें हाथों से साफ सफाई करते नजर आये। जब की यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव एवं सफाई कर्मी की बनती है।
मगर नहीं ऐसे में रास्ते पर जमा किचड़ को आदिल, फूरकान, कलाम, कल्लू, मल्लू, शफीक, साबिर, टिंकू, सटरु, राजा जी, आदि ग्राम वासियों नें मिलकर साफ-सफाई किया। ताकी मुहर्रम पर ताजिया साफ रास्तें से गुजर सके। संबंधित अधिकारियों को मुहर्रम के पर्व को देखते हुये, जहाँ-जहाँ से ताजिया निकलनीं है, उस रास्ते को दुरुस्त करवाकर चूना का छिड़काव करवाना चाहिए।