×

वाराणसी मे नौका संचालन शुरू कराने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बनारस के जिला प्रशासन को माझी समाज की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। नौका संचालन शुरू कराने पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बनारस के जिला प्रशासन को विनोद कुमार निषाद गुरु राष्ट्रीय अध्यक्ष मां गंगा निषाद राज सेवा समिति एवं माझी समाज की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।

आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के तत्वाधान में एक विशाल बैठक रखी गई थी डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर बैठक 10:00 बजे से लेकर 1:00 तक चली ।

नविको की तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई तथा डेढ़ माह से नाव का संचालन में प्रतिबंध लगाया गया था जिसके कारण मांझी समाज के रोजी-रोटी पर संकट आ गया था ।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को बनारस के माझी समाज के लोगों ने 4 सितंबर को पत्र भेज कर अपनी रोजी-रोटी की समस्याओं को अवगत कराया था जिससे हमारे समाज के पत्र को माननीय मुख्यमंत्री जी संज्ञान लेते हुए बनारस के जिला प्रशासन को अवगत कराया की माझी समाज के रोजगार नौका को तत्काल से प्रतिबंध हटाई जाए 6 सितंबर दोपहर 3:00 बजे से नौका संचालन की शुरुआत माननीय दशाश्वमेध एवं थाना जल पुलिस के द्वारा नौका संचालन को यथाशीघ्र शुरू कराई गई ।

नौका संचालन शुरू होने से मल्लाहों में खुशी की लहर है धर्म की नगरी काशी से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद घाट अस्सी घाट केदारघाटी राजघाट पंचगंगा पांडे घाट राणा महल घाट प्रयाग घाट मणिकर्णिका घाट रामनगर सराय मोहना सुजा बाद के सभी माझी समाज ने माननीय मुख्यमंत्री जी को एवं यहां के जिला प्रशासन वाराणसी को सभी माझी भाइयों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और बहुत-बहुत मुख्यमंत्री जी को बधाई दिया गया आगे कोई भी समस्या रहेगी हम लोग माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएंगे ।

बैठक में लवकुश माझी टेलीविजन साहनी रामकिशन माझी जितेंद्र साहनी प्रकाश साहनी गोलू साहनी राजेंद्र साहनी राजू साहनी लव कुमार नीरज साहनी अजीत साहनी पप्पू माझी रितिक साहनी राजेश साहनी आदि।

Share this story