चौबेपुर थाना प्रभारी रविकांत मलिक ने मारपीट में घायल को दिया रक्तदान

वाराणसी। हम सिर्फ आपकी सुरक्षा ही नहीं,बल्कि जरूरत पड़ने पर आपको रक्त भी देते हैं। यह धारणा शनिवार को उस वक्त मजबूत हुई है। जब नवागत चौबेपुर थाना अध्यक्ष रविकांत मलिक ने रक्तदान किया। आज चौबेपुर क्षेत्र के छीतौना मे हुए मारपीट में घायल लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ने की जानकारी मिलने पर तुरंत रक्तदान किया। वही व्यपारी एन पी जायसवाल नन्हे ने बताया की ‘हम आपके और आप हमारे’भाव से आमलोगों के दिलों में यह भाव पैदा हो, इससे न सिर्फ चौबेपुर पुलिस की छवि सकारात्मक हो रही है, बल्कि पुलिस यह संदेश देने में भी सफल होती दिख रही है।
कि वह आम जनों के लिए देवदूत,तो अपराधियों के लिए कालदूत बन कर काम कर रही है। इस पुनीत कार्य के लिए पूरे चौबेपुर क्षेत्र के लोगों मे नवागत थाना अध्यक्ष के प्रति उत्साह दिख रहा है।