×

वाराणसी पराड़कर भवन में चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से की पत्रकार वार्ता

वाराणसी पराड़कर भवन में चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से की पत्रकार वार्ता

वाराणसी। वाराणसी के मैदागिन स्थित गोलघर के पराड़कर भवन में आज काशी मोक्षदानी सेवा समिति और तेलंगाना राज्य के सामाजिक संस्था मनचला शंकर अय्यप्पा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पवन चौधरी व चेयरमैन मनचला ज्ञानेंद्र जी व सचिव अट्टापु  केशवलु ने बताया कि आज मनचला अय्यप्पा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क शव वाहिनी का शुभारंभ किया जा रहा है।

वाराणसी पराड़कर भवन में चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से की पत्रकार वार्ता


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रेरित होकर उनके संसदीय क्षेत्र काशी में लावारिस और असहाय व गरीब लोगों को दाह संस्कार करने के लिए निशुल्क शव वाहिनी का शुभारंभ किया जा रहा है। जो घाट से 10 किलोमीटर की दूरी तक इसकी सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज विश्वकर्मा, मनचला ज्ञानेंद्र जी, पवन चौधरी व ए केशवलु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 8906574743 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर तेलंगाना के ज्ञानेंद्र जी ने बताया कि जल्द ही गरीबों के लिए अन्न क्षेत्र और धर्मशाला की भी शुरुआत की जाएगी।  जिससे गरीब लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 

अतिथियों का स्वागत पवन चौधरी ने अंगवस्त्र, माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजर्षि शुक्ला, केशव जालान, निधि देव अग्रवाल, डॉक्टर सुनील तिवारी, वेदवती, माधवी, संतोष, मुनिब पटेल, विकास रावत, अंशुमान, दीप चंद्र, शिवकुमार, पवन चौबे, सलीम अंसारी, दिनेश सिंह,प्रदीप सिंह, तपन राय, संजय सिंह सहित अन्य गाना मान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this story