×

वाराणसी में तोड़ी गयी मंदिर की मूर्तियां, क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश

अराजक तत्वों ने खपड़िया बाबा मंदिर की मूर्तियां तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश

चौबेपुर। क्षेत्र के डुबकियां बाजार के पास प्राचीन खपड़िया बाबा मंदिर नरपतपुर में स्थित है जिसमें दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्थापित है हनुमान जी, शिव लिंग, व नंदी जी की मूर्ति बीती रात अराजक तत्वों द्वारा खंड खंड कर दी गई। सुबह सफाई करने लिए पहुंचे दुलारे यादव मंदिर की स्थिति देख संन्न रह गये उन्होंने मंदिर अध्यक्ष राधेश्याम यादव को सूचना दी।

 

 

 सूचना मिलने के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों पहुंचे स्थित देख आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया,जिसकी सूचना चौबेपुर थाना पर दी गई एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी, चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, चोलापुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, सारनाथ थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझना बुझा कर शांत किया। 

एसीपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे,व मूर्तियों का खर्च हम दे रहे हैं।

आप लोग चलें उसे पसंद कर बयाना दे दिया जाए जिसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है मंदिर के अध्यक्ष राधेश्याम यादव व्दारा तहरीर दी गयी, जिसके संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत कर जांच जारी है।

 फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद थी मौके पर ग्रामीणों में राधेश्याम यादव रोशन पाण्डेय राम अवध यादव सीताराम यादव राजेश चौरसिया अमित सेठ दीपू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


क्षेत्र में चर्चा है कि सत्ता पक्ष के एक नेता के इशारे पर छोट भैये नेताओं के गिरोह ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए मंदिर चौतरे पर घंटों धरना दिया।

 जब उन्हें पता चला कि उनकी मांगें एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने पहले ही मान लिया था लेकिन डीसीपी आरती सिंह वरुणा जोन के सामने आने पर बातें उजागर हुई तो लोग भौंचक्के रह गये तब अपनी शाक बचाने के लिए उक्त नेता को बुलाकर धरना प्रदर्शन के समापन की घोषणा कर दी।

Share this story