×

Chandauli News: निर्वाचन व्यय पर मोबाइल एप ई-एसएमएस से होगी निगरानी

Chanduli News: निर्वाचन व्यय पर मोबाइल एप ई-एसएमएस से होगी निगरानी

Chandauli News: निर्वाचन व्यय पर मोबाइल एप ई-एसएमएस से होगी निगरानी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त0रा0) अभय कुमार पांडेय ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग गंभीरता से प्रयास कर रहा है। 

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत आवश्यकता से अधिक कैश या आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर प्रवर्तन की कार्रवाई ईएसएमइस ऐप के माध्यम से संपादित कराई जाएगी। इस क्रम में मौके पर बरामद सामग्री को ऐप पर अपलोड किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि घटना/रिपोर्ट दर्ज होने पर 100 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंचेगी साथ ही साथ ही समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराएगी।

इस संबंध में उड़नदस्ता,स्टैटिक निगरानी टीम एवं वीडियो निगरानी टीम आदि को प्रशिक्षण देकर साथ ही उनके दायित्व से संबंधित सामग्री/प्रपत्र आदि वितरित करा दिया गया है।

Share this story