×

वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, चंदौली के सिपाही की मौत, चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल

वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, चंदौली के सिपाही की मौत, चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल

वाराणसी/चंदौली। वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड ब्रिज के पास संदहा गांव के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली चौकी इंचार्ज अमित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके सहकर्मी कांस्टेबल वीर बहादुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपनी निजी वैगनआर कार से किसी कार्यवश वाराणसी जा रहे थे।


हादसे में चौकी इंचार्ज की पत्नी सोनू पांडेय और उनका बच्चा भी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां चौकी इंचार्ज अमित सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा समेत कई पुलिसकर्मी ट्रामा सेंटर पहुंच गए।


पुलिस विभाग में इस हादसे से गमगीन माहौल है। सबसे दुखद बात यह है कि मृतक कांस्टेबल वीर बहादुर की शादी आगामी 2 नवम्बर को तय थी। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा उनकी जिंदगी को असमय खत्म कर गया।


पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है और साथी पुलिसकर्मी स्तब्ध हैं। वीर बहादुर की अचानक हुई मृत्यु से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जांच में जुटी पुलिस

हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई – ओवरस्पीड, तकनीकी खराबी या कोई अन्य वजह।

Share this story