वाराणसी में सीबीआई का छापा, रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा में मंगलवार को लखनऊ की सीबीआई टीम ने अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान, सीबीआई ने इंजीनियरिंग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम रेलवे के एक ठेकेदार की शिकायत पर इस कार्रवाई के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान, अधिकारियों को इस इंजीनियरिंग अधिकारी के खिलाफ कई ठोस सबूत मिले हैं। आरोप है कि रेलवे ट्रैक के कार्यों के लिए बिल पास करने के बदले में लंबे समय से कमीशन की मांग की जा रही थी।
सीबीआई ने डीआरएम कार्यालय से आरोपी अधिकारी का लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण फाइलें जब्त की हैं। इसके बाद, टीम अधिकारी के घर पर भी छापेमारी करने पहुंच गई। छापेमारी की खबर से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी के करीबी लोग अपने मोबाइल नंबर बंद कर कार्यालय से भाग गए हैं, जिससे इस मामले को लेकर विभाग में चिंता बढ़ गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य अधिकारियों ने सीबीआई की कार्रवाई पर कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया है। यह मामला रेलवे में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही जांचों का एक और उदाहरण है।