×

वाराणसी में अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भोला ने छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

वाराणसी में अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भोला ने छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

वाराणसी। जनपद के चौक थाने में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर, उनकी पत्नी नूतन ठाकुर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआईआर मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अम्बरीश सिंह भोला की तहरीर पर दर्ज की गई है।

कफ सिरप मामले के बीच नया विवाद

वाराणसी में हाल ही में सामने आए अवैध कफ सिरप प्रकरण को लेकर अमिताभ ठाकुर लगातार सक्रिय रहे हैं। उन्होंने इस मामले में अम्बरीश सिंह भोला की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की थी और सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जारी कर उनसे जुड़े सवाल उठाए थे। इसी पृष्ठभूमि में यह नया विवाद सामने आया है।

अम्बरीश सिंह का आरोप: झूठे वीडियो और पत्र से छवि धूमिल

वाराणसी

अम्बरीश सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 30 नवंबर 2025 को अमिताभ ठाकुर ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल @amitabhthakur से एक पत्र और वीडियो पोस्ट किया। शिकायत में कहा गया है कि यह पत्र आज़ाद अधिकार सेना के पैड पर जारी दिखाया गया, जिसमें अमिताभ ठाकुर को अध्यक्ष और नूतन ठाकुर को महासचिव दर्शाया गया था। पत्र में संगठन का पता गोमतीनगर, लखनऊ दर्शाया गया था।

वाराणसी

तहरीर में यह आरोप लगाया गया कि वीडियो और पत्र के माध्यम से अम्बरीश सिंह पर एक कथित आपराधिक मामले को लेकर झूठे, तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोप लगाए गए, जिससे उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुँचा और उन्हें मानसिक तथा सामाजिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वैमनस्य फैलाने का भी आरोप

शिकायत में यह भी कहा गया कि इन लोगों ने जानबूझकर समाज में वैमनस्य और भ्रम फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है।

इन धाराओं में केस दर्ज

चौक थाने में दर्ज मुकदमे में निम्न धाराएँ शामिल की गई हैं:

BNS 196 – फर्जी दस्तावेज़/जालसाजी से संबंधित प्रावधान

BNS 226 – चोरी से संबंधित प्रावधान

BNS 356(2) – जानबूझकर चोट पहुँचाने से संबंधित अपराध

BNS 356(3) – गंभीर चोट पहुँचाने से संबंधित प्रावधान

पुलिस का कहना है कि उपलब्ध तथ्यों और शिकायत के आधार पर ये धाराएँ लगाई गई हैं और मामले की तकनीकी व तथ्यात्मक जांच की जा रही है।

Share this story