×

कैथी टोल प्लाजा पर आग की लपटों में जल उठी कार

कैथी टोल प्लाजा पर आग की लपटों में जल उठी कार

वाराणसी। गोरखपुर हाइवे पर कैथी स्थित टोल प्लाजा पर क्रेटा कार आग से पूरी तरह जल कर राख हो गई। आग में धु धु कर जलती कार से कूदकर दिलदारनगर निवासी चालक दिनेश्वर सिंह बाल बाल बच गए। मंगलवार को दोपहर में करीब 12 बजे  वाराणसी की ओर से गाजीपुर की तरफ जा रही लखनऊ नम्बर की कार चार नम्बर लेन में खड़ी हो गई। पेट्रोल से संचालित क्रेटा कार के अगले हिस्से से आग की चिंगारियां निकल रहीं थी। टोल कर्मचारियों ने ड्राइवर को तत्काल इसकी सूचना देकर उसे बाहर निकाल लिया।


इसके बाद कार से अटैची और अन्य जरूरी कागजात बाहर निकाले गए। करीब आधे घन्टे तक कार के आग पर काबू नही पाया जा सका था। कैथी स्थित टोल पर किसी भी प्रकार का अग्निशमन यंत्र मौजूद नही होने से मौके पर मौजूद दर्जन भर पुलिसकर्मी और सैकडों लोग मूकदर्शक बने रहे। ठीक फास्टटैग स्क्रीनिंग स्टैंड पर आग लगने से अगल बगल लेन के टोल बूथ पर आग का असर दिखने लगा। गाड़ियों से मंहंगे टोल वसूलने के बाद भी टोल प्लाजा ओर बुनियादी सुविधाओं के आभाव से वाहन चालकों में घोर आक्रोश दिखाई पड़ा।

टोलकर्मी और राहगीर जुगाड़ू पाइप की सहायता से पानी की व्यवस्था के किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। इस अग्निकांड से तीन लेन पर आवागमन बाधित हो गया। करीब आधे घन्टे बाद बाकी लेन पर आवागमन सुचारू रूप से शुरु कर दिया गया।

Share this story

×