×

Varanasi new: वाराणसी पुलिस का गुड वर्क! चोरी की 12 एंड्राइड मोबाइल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार...

Varanasi new: वाराणसी पुलिस का good work चोरी की 12 एंड्राइड मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Came to Varanasi to Become a Painter, Became a Thief: डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में चोरी के आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन के सामने मोबाइल के दुकानदार ने सिगरा थाने में तहरीर दी। बताया कि 26 अप्रैल की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन दुकान पहुंचा तो देखा कि अंदर से कई मोबाइल चोरी हो गये हैं। खाली डिब्बे फेंके पड़े थे।

 

 

वाराणसी की सिगरा पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया। लेकिन चोर ने चोरी की वजह को मजबूरी बताया। मऊ के मुलायम वाराणसी में आंखों में सपने लेकर आये थे कि वह रेलवे में पेंटिंग करके घर चलायेंगे। लेकिन मजबूरी में चोर बन गए।

 

 

 

पुलिस ने 12 एंड्रायड मोबाइल के साथ मुलायम यादव (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मुलायम मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के खानपुर बुजुर्ग गांव का निवासी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे कैंट स्थित माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया।

 

ए राजा हमके बनारस घुमाई द, देखऽ कचौड़ी गली बड़ी मशहूर बा.....देखें बनारस की 10 मशहूर पुरानी गलियां...
 

 

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में चोरी के आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन के सामने मोबाइल के दुकानदार ने सिगरा थाने में तहरीर दी। बताया कि 26 अप्रैल की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया।

 

 

 

दूसरे दिन दुकान पहुंचा तो देखा कि अंदर से कई मोबाइल चोरी हो गये हैं। खाली डिब्बे फेंके पड़े थे।

यहाँ देखें वीडियो...

वाराणसी पेंटिंग करने के लिए आया था


पूछताछ में मुलायम यादव ने बताया कि वह रेलवे में पेंटिंग करने के लिए वाराणसी आया था। ठेकेदार के अंडर में काम करने लगा तो उसने कहा कि तुम पेंटिंग का काम नहीं कर पाओगे और उसे काम से निकाल दिया।

इसके बाद एक-दो दिन वह जैसे-तैसे रहा। इसके बाद मौका पाकर कैंट स्टेशन के सामने मोबाइल की दुकान से मोबाइल चुरा लिये।

Share this story