×

श्रद्धालुओं की बस पलटी, मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। नेपाल से आए श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन करके महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। प्रोग्राम मैनेजर कृष्ण देव के अनुसार हरहुआ बाईपास के पास इनकी बस में आनियंत्रण ट्रक ने टक्कर मारी जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके में पहुंची 108 की एंबुलेंस ने घायलों को अपने एंबुलेंस में शिफ्ट किया तथा प्राथमिक उपचार देते हुए पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती  कराया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।

 

जिला प्रोग्राम मैनेजर को जैसे इसकी खबर लगी तो उन्होंने मौके पर तीन एंबुलेंस भेजा। जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए एंबुलेंस कर्मचारी ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Share this story

×