×

वाराणसी में झाड़ियों में मिला जला हुआ शव, क्षेत्र में मची सनसनी

वाराणसी में झाड़ियों में मिला जला हुआ शव, क्षेत्र में मची सनसनी

वाराणसी। बनारस में एक चौंकाने वाली घटना में खेत की झाड़ियों में एक जले हुए शव का पता चला है। यह मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के दादूपुर रिंग रोड के पास हुआ, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

शनिवार की शाम लगभग 4 बजे, जब एक युवक खेत की तरफ गया, तो उसने झाड़ियों में शव को देखा। यह दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए।

युवक ने तुरंत गांव वालों को इस बारे में बताया और पुलिस को सूचित करने के लिए डायल 112 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Burnt Dead Body Of Youth Found In Bushes Of Field In Varanasi - Amar Ujala  Hindi News Live - Up:वाराणसी में जला हुआ शव मिलने से सनसनी, खेत के झाड़ियों  में पड़ा

इस अनहोनी ने क्षेत्र में भय और अज्ञातता का माहौल पैदा कर दिया है, और अब सभी इस रहस्य का खुलासा होने का इंतजार कर रहे हैं।

Share this story