बरेका महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया कार्यालय, न्यू ब्लॉक शॉप, अधिकारी विश्राम गृह एवं केन्द्रीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने दि. 19 सितम्बर को महाप्रबंधक कार्यालय, सामान्य का औचक निरीक्षण एवं साफ-सफ़ाई का मुआयना किया। इस दौरान महाप्रबंधक सुशील श्रीवास्तव ने कार्यालय का गहन निरीक्षण कर अनावश्यक व स्क्रैप मटेरियल्स का निस्तारण करने एवं कार्यालयी सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
कार्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात महाप्रबंधक ने बरेका में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की एवं पहुँचकर वस्तुगत स्थिति को परखा, जिसके अंतर्गत महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ न्यू ब्लॉक शॉप स्थित क्षेत्र में चल रहें निर्माण कार्यों के साथ ही अधिकारी विश्राम गृह में नए निर्माण कार्यों को जांचा। इस दौरान महाप्रबंधक ने नए निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया।
तत्पश्चात केन्द्रीय चिकित्सालय में तैयार किए जा रहे नए वार्डों का गहन निरीक्षण किया एवं सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्माण कार्य के प्रगति समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव के साथ प्रमुख मुख्य इंजीनियर वी. के. शुक्ल एवं प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।