×

बॉलीवुड फ़िटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी पहुंचीं वाराणसी,काशी विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन

वहीं नव्य-भव्य कारिडोर को देखकर अपनी ख़ुशी भी बयान करती भी नज़र आईं। इस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद रहे।
शिल्पा शेट्टी ने विधिविधान से किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन एवं अभिषेक।

वाराणसी। इन दिनों वाराणसी में नामी गामी कई कलाकारों का वाराणसी आना जाना लगा हैं। हर कोई काशी कोतवाल और काशी विश्वनाथ का दर्शन किए बिना वापस नहीं जाना चाहता हैं। साथ ही अभिनेता गंगा आरती का भी लुफ़्त खूब उठा रहे हैं।

इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री एवं फ़िटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी (Bollywood actress and fitness queen Shilpa Shetty) पहुंचीं वाराणसी ।

उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

शिल्पा शेट्टी ने विधिविधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन एवं अभिषेक किया। इसके बाद कारिडोर का भ्रमण कर उसकी भव्यता देखी।

Shilpa Shetty Fitness: दो बच्चों की मां हैं शिल्पा शेट्टी, लेकिन टोंड फिगर  और फिटनेस देख चकरा जाएगा दिमाग | Shilpa Shetty Fitness Routine Diet Yoga  Video Exercise Fashion Sense Age वहीं नव्य-भव्य कारिडोर को देखकर अपनी ख़ुशी भी बयान करती भी नज़र आईं। इस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद रहे।

Share this story