×

वाराणसी में गंगा किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी में गंगा किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम सभा मोलनापुर दुबान बस्ती का रहने वाला युवक सरोज उर्फ बबलू पासी पुत्र मोहन सरोज उम्र 35 वर्ष की रविवार शाम को छ बजे अपने घर से बिना बताये चला गया सोमवार भोर सरोज उर्फ बबलू पासी सुबह मुरारी निषाद ने मृतक के घर पर बताया की सरोज का शव गंगा किनारे पर  है। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे गया  घटना की खबर पुरे गांव में आग तरह फैल गई वहीं मृतक की पत्नी मीरा सरोज व दो पुत्र शिवम उम्र 16 वर्ष,शुभम 17 वर्ष दोनों चंद्रावती बुल्लू इंटर कॉलेज में 11 वी के छात्र हैं। घटना की सूचना मिलने पर चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा मौके वारदात पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये।

वाराणसी में गंगा किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं पर डॉग एस्कॉड व फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया डॉग घटना स्थल से मुक्तिधाम घाट व शंकर जी के मंदिर के पास रुक गई वहां पर डीसीपी चंद्रकांत मीणा व एसएसपी टी सरवणन सारनाथ एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने घटनास्थल का किये जांच घटना के जगह से वियर की बोतल मिला पुलिस हर एक एंगल से पुलिस जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया की केशव निषाद के साथ गंगा नदी में मछली मारने का काम करते था मृतक का साथी घर से फरार है। मृतक तीन भाई थे सभी लोग मजदूरी करते थे परिवार की पुरी जिम्मेदारी मृतक के कन्धों पर था वहीं मृतक के पिता ने कहा अब हमारे परिवार का खर्च कौन चलाएगा। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।

Share this story

×