×

अयोध्या बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में झूलता मिला युवक का शव

अयोध्या बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में झूलता मिला युवक का शव

अयोध्या। अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोदैला खजुरी गांव निवासी सुरेश तिवारी उर्फ कटीले पुत्र राम शंकर तिवारी ने गांव के करीब स्थित ट्यूबवेल के पास से 5,नवम्बर मंगलवार को सायं करीब छ; बजे लगे नीम के पेड़ से उसकी लाश झूलती नजर आई ग्रामीणों ने देखा कि नीम की डाल पर लाश झूल रही है तो उसकी पहचान कोड़ेला खजूरी गांव निवासी सुरेश तिवारी उर्फ के तिल के रूप में हुई मामले की जानकारी में पूर्व प्रधान ओम प्रकाश यादव ने कोतवाली पुलिस को दी आनंद फानन में पुलिस ने लाश को उतरवा कर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है बताया जाता है उक्त परिवार में आए दिन विवाद भी होता रहता है। समाचार प्रेषण तक पोस्ट मार्टम नहीं हो सका था।

Share this story