BLW News: बरेका में कार्मिक विभाग द्वारा कर्मचारियों की शिकायतों के निस्तारण हेतु कैम्प का आयोजन
BLW News: बरेका में कार्मिक विभाग द्वारा कर्मचारियों की शिकायतों के निस्तारण हेतु कैम्प का आयोजन
बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के मार्गदर्शन में कर्मशाला में कार्यरत कर्मचारियों हेतु उनसे संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह के नेतृत्व में कार्मिक विभाग द्वारा कर्मचारी शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया गया।
कैम्प में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी,कर्मशाला राजेश कुमार के समक्ष लगभग 50 कर्मचारियों ने वेतन निर्धारण, प्रोत्साहन भत्ता रात्री भत्ता, परिवार के नाम में संशोधन, लोन कटौती से संबंधित समस्याएं को रखा,जिनको गंभीरता पूर्वक सुनते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कैंप में उपस्थित संबंधित अनुभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
कैंप का संचालन मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक राम सहाय, संजय श्रीवास्तव एवं दीपेश पांडे द्वारा किया गया। आयोजित कैम्प में कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव एवं परिषद के सदस्य अमित कुमार, मनीष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अमित यादव, संजय कुमार एवं नवीन सिन्हा भी उपस्थित रहे।