×

BLW News: बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संविदा कर्मियों को किया गया कंबल वितरण

Varanasi news, varanasi hindi news, varanasi breaking news, varanasi news in hindi, varanasi hindi news, varanasi police news, varanasi today news, varanasi ki khabar, varanasi dm news, varanasi calindar blast, adampur cylinder blast, varanasi adampur gas cylinder blast, varanasi gas cylinder dhamaka

BLW News: बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संविदा कर्मियों को किया गया कंबल वितरण

बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 01 मार्च को केंद्रीय चिकित्सालय में महिला कल्याण संगठन द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर  डा० पूनम सिंह खरवार ने हरित बरेका का प्रतीक पौधा देकर बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नीलिमा पांडा का स्वागत किया।

अध्यक्षा व संगठन की सदस्यगण ने संविदा सफाई कर्मियों, एम्‍बुलेंस ड्राइवर, क्लीनर, साईकिल स्टैंड सहायक तथा चिकित्‍सालय में कार्यरत अन्य प्राइवेट कर्मियों को कंबल प्रदान किया। बरेका के प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा० देवेश कुमार ने महिला कल्याण संगठन का आभार प्रकट करते हुए वर्तमान में जलवायु के अत्यधिक परिवर्तन को देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतनें का आह्वान किया ताकि स्वास्थ्य कर्मी बेहतर तरीके से रोगियों की सेवा कर सके।

BLW News: बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संविदा कर्मियों को किया गया कंबल वितरण

अध्यक्षा नीलिमा पांडा ने स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। संगठन की सचिव मधु शुक्ला, सदस्यगण डा० पूनम सिंह,  सुनीता कुमारी व  सुनीता शुक्ला के अतिरिक्‍त अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डा० सुनील कुमार, डा० विजय सिंह, डा० मधुलिका सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्‍साधिकारी डा० एस० के० मौर्य व डा० सौरभ सागर, महिला चिकित्सक डा० स्नेहांजली शर्मा, नर्सिंग अधिकारी गीता चौधरी, वार्ड मैट्रन अंजना टोंड व सीता देवी, चिकित्‍सालय सहायक  राजू, संजय, राकेश, मोनू, राजन व प्रशांतो, महिला कल्याण संगठन सहायक रवि तथा जन संपर्क कार्यालय के प्रतिनिधि  पंकज श्रीवास्‍तव ने सक्रिय रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share this story