बॉब जिम में ग्रूट गार्जियन एनजीओ द्वारा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन
वाराणसी। बॉब जिम में ग्रूट गार्जियन एनजीओ द्वारा डेंगू और थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए एक विशेष रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में वाराणसी के नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को मदद मिल सके। इस महत्वपूर्ण अभियान में प्रमुख राजनेता और सरकारी अधिकारी, जैसे महानगर पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और अमरीश सिंह भोला, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए शहरवासियों को अधिक से अधिक इस नेक काम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
ग्रूट गार्जियन एनजीओ का उद्देश्य इस शिविर के माध्यम से डेंगू और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। इस अभियान में ग्रूट गार्जियन की टीम के सदस्य गौरव राय, हर्ष गुप्ता, फहीम अहमद, यशस्वी यादव, शिवम रघुवंशी, कौस्तुभ तिवारी, श्यान, शिवानी चौरसिया, खुशबू साहू, निधि राय, रितिशा लाखानी और ज्योतिका मंडल ने भी रक्तदान किया। इसके साथ ही जिम के प्रशिक्षक हितेश यादव, विक्की जायसवाल, और शिबू खान ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर 7 भाग लिया।