×

सैयदराजा में प्रमुख समाजसेवी की पुत्रवधू भाजपा की प्रत्याशी आभा जायसवाल ने किया नामांकन

सैयदराजा में प्रमुख समाजसेवी की पुत्रवधू भाजपा की प्रत्याशी आभा जायसवाल ने किया नामांकन

चंदौली। जिले के सैयदराजा के प्रमुख समाजसेवी राजेश कुमार उर्फ बाढू जायसवाल की पुत्रवधू नगर पंचायत के उपचुनाव के BJP प्रत्याशी आभा जायसवाल द्वारा नामांकन किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सम्मिलित होकर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराई।चंदौली यात्रा गाइड की गयी।


बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के कामाख्या मंदिर से नामांकन जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए प्रत्याशी जिला मुख्यालय स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर सैयदराजा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के  के सानिध्य में  दो सेट में नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान प्रत्याशी की दावेदारी कर रहे कई दावेदार भी नामांकन में सम्मिलित रहे, जिससे यह माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हिजुट होकर नगर पंचायत की सूचना में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान वीरेंद्र जायसवाल, विनय जायसवाल, नामवर, अरुण मौर्य, विशाल मद्धेशिया टुन्नू ,अजय वर्मा ,नरेंद्र चौरसिया,परमेश्वर मोदनवाल, बचाचाबाबू अग्रहरी सहित अन्य लोग शामिल रहे। इसके साथ ही साथ सारा क्षेत्र भगवा में देखने को मिल रहा था। वहीं यह भी देखने को मिला कि दावेदारी कर रहे तीन उम्मीदवार इस नामांकन में दूर-दूर तक नजर नहीं आए, जिसमें शंकर जायसवाल, देवानंद मौर्य एवं अमित कुमार वर्मा नामांकन प्रक्रिया से दूरी बनाए रखी और इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था।

मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि हम लोग एकजुट होकर इस उप चुनाव में जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हर हालत में जीत दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे। वही नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बाढू जायसवाल ने कहा कि हम सभी लोगों के सहयोग के लिए आभारी हैं और आज से हमें चुनाव प्रचार में जुड़ जाना है, ताकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी से भारी बहुमत से विजई बनाकर एक बार फिर से नगर पंचायत अध्यक्ष कुर्सी हासिल की जा सके।

Share this story

×