×

वाराणसी में शक्तिपीठ माता विशालाक्षी का प्राकट्य दिवस एवं हरियाली श्रृंगार, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास ने भेंट की श्रृंगार सामग्री

वाराणसी में शक्तिपीठ माता विशालाक्षी का प्राकट्य दिवस एवं हरियाली श्रृंगार, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास ने भेंट की श्रृंगार सामग्री

वाराणसी। आज दिनांक 22 अगस्त 2024 को काशी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के प्राकट्य दिवस एवं हरियाली श्रृंगार के शुभ अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास द्वारा इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर संकल्पित नवाचार के अनुपालन में माता के श्रृंगार हेतु 16 श्रृंगार की सामग्री, दो जोड़ी वस्त्र, पुष्प-माला, मिष्ठान एवं फल बाबा विश्वनाथ को अवलोकित कराते हुए माता विशालाक्षी के मंदिर में भेंट स्वरूप प्रेषित किया गया।

वाराणसी में शक्तिपीठ माता विशालाक्षी का प्राकट्य दिवस एवं हरियाली श्रृंगार, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास ने भेंट की श्रृंगार सामग्री
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से यह श्रृंगार समर्पण की पहल इसी वर्ष की चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ की गई है। ध्यातव्य है कि काशी में ज्योतिर्लिंग तथा शक्तिपीठ सन्निकट स्थित हैं। इस सुयोग के दृष्टिगत मंदिर न्यास द्वारा यह पहल की गई थी कि सभी देवी पर्व के अवसर पर देवी के समस्त सोलह श्रृंगार एवं पर्व वस्त्र का समर्पण ज्योतिर्लिंग पीठ से काशीपुराधिपति श्री विश्वनाथ महादेव द्वारा किया जाय। यह पहल सनातन धर्म के शैव–शाक्त मत की अभिन्नता के प्रकटीकरण का एक सुंदर दृष्टांत है।

वाराणसी में शक्तिपीठ माता विशालाक्षी का प्राकट्य दिवस एवं हरियाली श्रृंगार, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास ने भेंट की श्रृंगार सामग्री
मंदिर न्यास के अधिकारियों सीईओ श्री विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण एवम सम्मानित न्यास के सदस्य श्री वेंकट रमण घनपाठी की उपस्थिति में वस्त्र श्रृंगार एवम फल फूल इत्यादि महादेव विश्वेश्वर को आवालोकित कराते हुए शास्त्रीय विधि विधान से पूजित किया गया। श्री धाम के लिया शंखध्वनि एवम् मंत्रोच्चार के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम के अर्चकों को सौंप कर समस्त भेंट सामग्री को रवाना किया गया। मां विशालाक्षी शक्तिपीठ धाम में महंत पं० राजनाथ तिवारी एवम मां विशालाक्षी धाम के अर्चकों ने सामग्री को समारोहपूर्वक श्री काशी विश्वनाथ धाम के अर्चकों से ग्रहण कर माता को अर्पित किया। इस प्रकार काशी की परंपरा को शिव–शक्ति धाम की पारस्परिक परंपरा से समृद्ध किया गया।
।।हर हर महादेव – जय माता दी।।

Share this story