×

वाराणसी में बाहरी श्रद्धालुओं के समस्या को देखकर काशी में उतरे बाइकर्स

वाराणसी में बाहरी श्रद्धालुओं के समस्या को देखकर काशी में उतरे बाइकर्स

वाराणसी। काशी में भिड़ बढ़ी तो प्रशासन ने बाहरी गाड़ियों को शहर से बाहर ही रोक दीया, जिससे शहर के अंदर आने में दर्शनार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना होने लगा, जैसे ही इसकी जानकारी शहर वासियों को हुई तो हिन्दू संगठनो ने मोर्चा संभाल लिया।

वाराणसी में बाहरी श्रद्धालुओं के समस्या को देखकर काशी में उतरे बाइकर्स


जिसमें अम्बरीश सिंह भोला युथ ब्रिगेड एवं काशी के रक्तवीर समुह के संचालक निर्मल सिंह धिरू ने अपने टीम के सदस्यो संग बैठक कर निशुल्क बाइक सेवा के मुहिम को चलाया ये मुहिम दिनांक 28 जनवरी से 31 जनवरी तक चला जीसका समापन आज पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश दुबे एवं प्रदेश महामंत्री श्रवण मिश्रा ने निर्मल को पुनित कार्य के लिए बधाई दिया एवं अंगवस्त्र भेंट कर उत्साह वर्धन कीया, ये मुहिम वाकई में काशी वासियों के लिए गर्वमान रहा।

Share this story

×