×

वाराणसी की बड़ी खबर! वारावफात जुलूस के दौरान करेंट लगने से छह लोग झुलसे

वाराणसी की बड़ी खबर! वारावफात जुलूस के दौरान करेंट लगने से छह लोग झुलसे

वाराणसी। वाराणसी में वारावफ़ात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। वारावफावत का जुलूस खत्म कर वापस लौटते समय नक्खीघाट पर बड़ा हादसा हुआ। करेंट की चपेट में आने से छह लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को तत्काल मंडलीय अस्पताल भिजवाया गया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि जुलूस समाप्त होने के बाद कुछ लोग पिकअप से घर लौट रहे थे। तभी पिकअप पर लोहे की रॉड में झंडा लगा था। जो रेलवे लाइन के इलेक्ट्रॉनिक वायर के संपर्क में आ गई। जिससे छह लोग झुलस गए।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today


वहीं इसी बीच मौत की अफवाह फैल गई। जिसके बाद एंबुलेंस के साथ अफसर मौके पर पहुंचे। अफसरों ने घायलों को लेकर कबीरचौरा भिजवाया। एसीपी ने बताया कि छह लोग झुलसे है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। अस्पताल में इलाज जारी है। कानून- व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं है।

Share this story