×

BHU के गोल्ड मेडलिस्ट ने मात्र 3×5mm में बना दिया भगवान जगन्नाथ जी की सबसे छोटी तस्वीर, लेंस का भी नहीं किया प्रयोग

BHU के गोल्ड मेडलिस्ट ने मात्र 3×5mm में बना दिया भगवान जगन्नाथ जी की सबसे छोटी तस्वीर, लेंस का भी नहीं किया प्रयोग

वाराणसी। बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। 3×5mm में बना इस त्सवीर में भगवान जगन्नाथ जी का एक रूप दिखाया गया है, जगरनाथ जी को कलर, ब्रश के मदद से कागल 78सेकेंड में ही बनाया गया है। सतीश बताते है कि इस तसवीर को उन्होंने बिना लेंस की सहायता से बताया है।

अब तक की उनकी बिना लेंस की सहायता से बनी यह सबसे छोटी 3 (तिशरी) पेंटिंग बताई जा रही है। इसके पहले उन्होंने मां दुर्गा, संकट मोचन हनुमान जी का सबसे छोटी तस्वीर बना रिकार्ड तोड़ चुके हैं और उन्हें ललित कला अकादमी द्वारा साल 2018में उन्हें पेंटिंग में प्रथम पुरस्कार भी दिया गया है। ऐसे उन्होंने कई नेशनल/ इंटरनेशनल 20से ज्यादा पारदर्शनीय कर पुरष्कर प्राप्त कर रहे हैं।

Share this story