भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव नें किया मारकण्डेय महादेव में जलाभिषेक

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी स्थित मारकण्डेय महादेव धाम मंदिर में बुद्धवार को दर्शन पूजन करनें पहुंँचें भोजपुरी के जाने माने सुप्रसिद्ध सुपर स्टार एवं फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव अपनें समस्त टीम के साथ मंदिर पहुँचकर जलाभिषेक किया साथ ही आर्ती भी किया।
इस मौकेपर मन्दिर के पूजारी मुन्ना गुरु मंदिर के मुख्य पुजारी, हरिबंश कुमार गिरी, लाल बाबा, अजय कुमार गिरी, रिंकू बाबा आदि नें उन्हें श्रद्धा के साथ दर्शन पूजन कराया।
Share this story
×