भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के सुपौत्र यशवंत राव अंबेडकर का वाराणसी में भव्य स्वागत
वाराणसी। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सुपौत्र यशवंत राव अंबेडकर का 14 दिसंबर 2025 को वाराणसी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नेशनल इक्वल पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह, पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल तथा अंबेडकर युवा शक्ति के अध्यक्ष अजय आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।

आगमन के दौरान भीमराव यशवंत राव अंबेडकर जी का जन्मदिन केक काटकर उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसके पश्चात अंबेडकर युवा शक्ति के मुर्दाहा कार्यालय का उद्घाटन यशवंत राव अंबेडकर के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अशोक का वृक्ष भी लगाया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में यशवंत राव अंबेडकर ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी अपने समाज और देश को जिस दिशा में ले जाना चाहते थे, उनका सपना आज भी अधूरा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि आज भी कई स्कूलों में बच्चे जमीन पर बैठकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हैं, जो सामाजिक समानता के लक्ष्य से दूर है।
नेशनल इक्वल पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी विचारधारा और बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि पार्टी शोषित, वंचित, उपेक्षित और अशिक्षित वर्ग को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। वहीं अंबेडकर युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष अजय आर्य ने मोमेंटो और शाल भेंट कर यशवंत राव अंबेडकर का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि प्रताप सिंह, प्रकाश जायसवाल, अजय आर्य, दिनेश यादव, दिनेश पटेल, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, सत्येंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और सामाजिक चेतना का माहौल देखने को मिला।
