×

वाराणसी में मकरसंक्रांति पर घर से निकलने के पहले पढ़ लें रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर लगा प्रतिबंध

diversion

वाराणसी। मकरसंक्रांति के पर्व पर वाराणसी में गंगा स्नान और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए 14 जनवरी और 15 जनवरी को यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। मकरसंक्रांति पर्व पर वाराणसी में ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त सीमावर्ती जनपदों व बिहार प्रांत के भी दर्शानार्थी अधिकाधिक संख्या में आते हैं। दर्शनार्थियों की स्नान के लिए सर्वाधिक भीड़ ब्रम्हा घाट, राजघाट, दशाश्वमेद्य घाट, शीतला घाट एवं अस्सी -तुलसी घाट पर होती है। उनकी सुविधा के लिए ये ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड की वाहनों को इन प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा।

मकरसंक्राति के दौरान यातायात डायवर्जन व्यवस्था

  • मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले सभी प्रकार की सवारी गाड़ी, रिक्शा, ताँगा, साईकिल आदि को मैदागिन से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज व कबीर चैरा, लहुराबीर मार्ग पर मोड़ दिया जायेगा।
  • लक्सा की तरफ से रामापुरा, गोदौलिया जाने वाली सभी सवारी गाड़ियों को लक्सा थाने से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को बेनियाबाग तथा गुरूबाग, कमच्छा मार्ग पर मोड़ दिया जायेगा।
  • लहुराबीर से होकर गोदौलिया के तरफ जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ी को बेनिया तिराहे से आगे नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को पियरी मार्ग कबीर चैरा अथवा लहुराबीर वापस मोड़ दिया जायेगा।
  • अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा से आगे नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को थाना भेलूपुर मार्ग पर मोड़ दिया जायेगा। 
  • इसी प्रकार थाना भेलूपुर से रेवड़ी तलाब होकर रामापुरा जाने वाली सभी प्रकार के वाहन तिलभाण्डेश्वर से आगे ले जाना प्रतिबंघित होगा। इन वाहनों को लक्सा मार्ग की तरफ मोड़ दिया जायेगा। उपरोक्त मार्गों में मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।
  • बेनियाबाग से आगे अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों को लहुराबीर चैराहे से ही रोक दिया जायेगा और वाहनों को क्वींस इण्टर कालेज व सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में पार्क कराया जायेगा।
  • भदऊचुंगी से भैंसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने नहीं दिया जायेगा।
  • गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैंसासुर घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
  • लहुराबीर से मैदागिन के तरफ जाने वाले अधिकारी- कर्मचारीगण के वाहन मैदागिन स्थित कम्पनी बाग-टाउनहाल में खड़ी होगी। 
  • बेनिया बाग की तरफ से ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारी- कर्मचारीगण के वाहन सनातन धर्म इण्टर कालेज में पार्क होंगे। इसी प्रकार दर्शन के लिए जाने वाले वीआईपी व उनके स्कोर्ट के वाहन भी इन्ही स्थलों पर पार्क किये जायेगें। मैदागिन से आगे किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जायेगा।
  • सिगरा चैराहा से रथयात्रा होकर गरूबाग की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चैराहा से ही दाहिने मोड़कर आकाशवाणी, महमूरगंज, ककरमत्ता होते हुए बी0एच0यू0 की तरफ भेजा जायेगा। इसी प्रकार बीएचयू से शहर की तरफ आने वाले वाहन इसी मार्ग से वापस आयेगें।
  • सिगरा चैराहा से ट्रामा सेंटर की तरफ जाने वाले एम्बुलेंस व मरीज वाहनों को रथयात्रा, गुरूबाग तिराहा होकर जाने व वापस आने दिया जायेगा।
  • 14 और 15 जनवरी को ट्रकों सहित सभी प्रकार के भारी वाहनों के लिए शहर में आवागमन के लिए नो-इन्ट्री नहीं खुलेगी। सभी प्रकार के वाहन पास 14 और 15 जनवरी को निरस्त रहेंगे।

Share this story