रोजाना 15 सिगरेट के बराबर धुएं का सेवन कर रहे बनारसी
तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है...अदम गोंडवी का यह शेर बनारस शहर की हवा पर एकदम मुफीद बैठता है। हालत यह है कि इस समय पूरे देश की हवा खराब चल रही है लेकिन बनारस में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बनारस ग्रीन जोन में बना हुआ है। कुछ इलाकों में चार सौ तो कहीं तीन सौ एक्यूआई दर्ज किया गया जो कि लगभग 15 सिगरेट के धुएं के बराबर है।
शहर के आठ स्थानों पर दो दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स के नमूनों की जांच में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में मिला। शाम से ज्यादा सुबह की हवा की सेहत सबसे अधिक खराब थी। सोमवार की शाम को गोदौलिया का एक्यूआई 337, रथयात्रा का 318 और भिखारीपुर तिराहा का एक्यूआई 296 दर्ज किया गया। पांच नवंबर को लिए गए हवा के नमूने में रथयात्रा का एयर क्वालिटी इंडेक्स चार सौ दर्ज किया गया।
अर्दली बाजार का 375, भेलूपुर का 373, भिखारीपुर तिराहे का 366, लंका 364, कैंट 328, मलदहिया और गोदौलिया का एक्यूआई 320 था। चार नवंबर को रथयात्रा का एक्यूआई 353, लंका का 339, भिखारीपुर तिराहे का 338, भेलूपुर का 338, अर्दली बाजार का 336, कैंट का 326, मलदहिया का 306 और गोदौलिया का एक्यूआई 283 था।
चार नवंबर की शाम को छह से आठ बजे का आंकड़ा मानक रथयात्रा लंका भिखारीपुर तिराहा भेलूपुर अर्दली बाजार कैंट मलदहिया गोदौलिया
पीएम 2.5- 184 170 169 170 170 152 129 114
पीएम 10- 270 236 256 236 211 322 264 253
एक्यूआई- 353 339 338 338 336 326 306 283
पांच नवंबर की सुबह 5 बजे से 7:30 बजे तक का आंकड़ा मानक रथयात्रा लंका भिखारीपुर तिराहा भेलूपुर अर्दली बाजार कैंट मलदहिया गोदौलिया पीएम 2.5- 250 199 207 218 218 164 153 142
पीएम 10- 362 270 209 321 236 290 229 242
एक्यूआई- 400 364 366 373 375 328 320 320
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का मानक
0-50-अच्छी
51-100 तक- संतोषजनक (ग्रीन जोन)
101-200 तक-मध्यम (येलो जोन)
201-300 तक-खराब (ऑरेंज जोन)
301-400 तक-बहुत खराब (रेड जोन)
401-500 तक-खतरनाक
विश्व स्वास्थ्य संगठन का स्टैंडर्ड मानक
पीएम 2.5-15
पीएम 10-45