वाराणसी में 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किया आयुष्मान कार्ड
वाराणसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर काशी विद्यापीठ वाराणसी पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर माननीय विधायक डॉक्टर सुनील पटेल विधानसभा क्षेत्र रोहनिया द्वारा 20 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
जिसमें घासीराम प्रजापति, नान्हू ,रामचंद्र पाल ,जयराम प्रजापति ,रामबली सिंह ,सुदामा देवी ,लक्ष्मीना देवी और लालचंद राजभर आदि लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामबली सिंह द्वारा लोगों को बताया गया की 70 साल से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं सबका आयुष्मान कार्ड उनके गांव में ही पंचायत सहायक द्वारा आशा के सहयोग से बनाया जाएगा ।
आयुष्मान मित्र प्रवीण कुमार द्वारा आए हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा जिनका आज नहीं बना उन्हें आश्वासन दिया गया कि आप लोगों का कार्ड जब भी आएंगे यहां बन जाएगा एवं तत्काल प्रिंट होकर मिल भी जाएगा।