×

Ayodhya News: समाजसेवी भारत देश की दुनिया को घूम कर सभी धार्मिक स्थलों का दर्शन कर अपना एक आश्रम(आवास का कराया निर्माण *बरसों पूर्व बने मकान को मीडिया को सोंप

Ayodhya News: समाजसेवी भारत देश की दुनिया को घूम कर सभी धार्मिक स्थलों का दर्शन कर अपना एक आश्रम(आवास का कराया निर्माण *बरसों पूर्व बने मकान को मीडिया को सोंप

अयोध्या। धर्म की आस्था और समाज की सेवा को दिखाना संत विजय राघवदास वेदांती की अंतरात्मा की समाज सेवा करने की प्रेरणा जागृति हुई रामपुर भजन के पश्चिमी तौर पर स्थित महाराज वेदांती जी का मकान तथा शंकर भगवान की प्रतिमा विराजमान है तथा मां दुर्गा जी की मंदिर के जस्ट सेट कमरे के आगे वाले भाग को विजय राघव रामदास वेदांती जी ने पत्र पर लिखा पढ़ीं कर ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

तथा तथा कमरे की चाबी उन्हें सौंप दी अब नियमित तौर पर रामपुर भगन में पत्रकारों के द्वारा आम जनमानस की जन समस्याओं को उठाने गरीबों मजदूरों को मदद दिलाने जैसे तमाम सामाजिक कार्यों को प्रमुखता से प्रकाशित नही करते करेंगे तथा उच्च अधिकारियों से समस्या निस्तार णकी मांग भी करें गेज दिनाक 29 अगस्त को तारून  जलालपुर मार्ग पर पर बीचो-बीच में स्थित व्यस्ततम बाजार रामपुर भजन के पश्चिमी छोर पर भटपुरा गांव को जाने वाले लिंक मार्ग से सटे विजय राघव दास वेदांती ने पत्रकारों के लिए एक कमरा तथा संसाधन भी उपलब्ध करा दिया हैं।

संरक्षक रहेंगे विजय राघव रामदास वेदांती प्रभारी मनोज तिवारी प्रचार मंत्री संतोष मिश्रा रामजन्म यादव भगवती प्रसाद वर्मा रामनाथ यादव प्रदीप सोनी जिला सचिव शेर बहादुर शेर राजेश वर्मा राहुल सह मंत्री राजेंद्र पाठक अशोक वर्मा आजदी ्लोगों ने प्रसन्नता व्यक्ति की है। कार्यालय समय-समय सुबह 11:00 बजे के बाद 4:00 तक खुला रहेगा।

मनोज और ब्यूरो चीफ लाइव भारत न्यूज़ अयोध्या शाहिद अभी और टीम में शामिल होने वाले सदस्यों के लिए 30 10 सितंबर तक सदस्यता लिया जाएगा उक्त जानकारी जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दी है और दैनिक रेड हंड्रेड समाचार पत्र नई दिल्ली से प्रकाशित दैनिक सक्सेस मीडिया समाचार पत्र
लाइव भारत न्यूज़ अयोध्या रिपोर्ट टुड द इंडियन समाचार और तथा विश्व हिंदू परिषद का पूर्व जिला मंत्री भी रह चुका हूं और लेकिन 2013 में एक्सीडेंट होने के बाद मैं पत्रकारता के क्षेत्र में समाज के नव निर्माण के लिए युवाओं को दिशा देने के लिए संपूर्ण भारत को सूचनाओं से आदान-प्रदान करने के लिए पत्रकारता के क्षेत्र में आ गए।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

Share this story

×