Ayodhya News: विश्व मतदाता दिवस पर पंडित समरजीत द्वारा दिलाई गई शपथ
Ayodhya News: विश्व मतदाता दिवस पर पंडित समरजीत द्वारा दिलाई गई शपथ
विश्व मतदाता दिवस पर समाजवादी संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने बृहस्पतिवार को बीकापुर विधानसभा के गुंधौर चौराहे पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाया।
विश्व मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए पंडित समरजीत ने कहा- विश्व मतदाता दिवस पर आज हम भारत के प्रत्येक नागरिक को बधाई देते हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के दौरान मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं, आपके मताधिकार का प्रयोग करने से देश का लोकतंत्र मजबूत होता है।
जिनके एक वोट से सरकारें बनती और बिगड़ती हैं। देश के सभी नागरिकों से उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील की। जिससे देश में लोकतंत्र सदैव मजबूत रहे।
इस मौके पर रजनीश वर्मा, विजय पाल, राजिंदर यादव, अनिरुद्ध सिंह, विजय कुमार यादव, अजय वर्मा, चन्द्र शेखर, जोखूराम कोरी, ब्रजेश निषाद आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा तहसील क्षेत्र के क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय खजुरहट सहित अन्य स्थानों पर भी लोगों द्वारा मतदाता दिवस पर मतदान करने और लोकतंत्र के रक्षा की शपथ ली गई।