वाराणसी में मिला आटो चालक का शव, हत्या की आशंका, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी। चिरईगांव चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवों के चुनाड़ीह एचपी गैस गोदाम के आगे बरियासनपुर में सोमवार की सुबह आटो चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मार्निंग वाक पर निकले ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के भतीजे किशन यादव ने अज्ञात के खिलाफ चौबेपुर थाने में हत्या कर शव फेंकने को तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत पुलिस ने गौराकला के ही राजू और दीपू ऊर्फ अशोक कुमार को उठाकर पूछताछ कर रही है।
ग्राम पंचायत गौराकला निवासी जगदीश यादव (32 वर्ष) पुत्र सत्यनारायण यादव आटो चलाता था। इधर कुछ दिनों से वह गौराकला बाजार में अपने कटरे में चाय-पान की दुकान भी चला रहा था। रविवार की देर रात आटो चालक घर नहीं पहुचा तो स्वजन ने मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। वही सोमवार की सुबह सीवों (चुनाड़ीह) मार्ग पर बरियासनपुर में जगदीश का शव मिलने की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पत्नी पूजा दहाड़े मारकर अचेत हो जा रही थी। घटना स्थल पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा व चौकी प्रभारी पंकज राय के साथ फारेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। वहीं, गौराकला बाजार में रामलीला मैदान के पास सीमेंटेड बेंच के खून के निशान मिले, जिससे लोगो ने आशंका व्यक्त की है जदगीश की हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए डेढ़ किलोमीटर दूर बरियासनपुर में फेका गया होगा।
जिससे लोगों ने आशंका व्यक्त की है। पुलिस को गौराकला बाजार में कई दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना से संबंधित अहम सुराग मिले हैं। मृतक को आठ वर्षीय बेटी संस्कृति यादव व छह वर्षीय पुत्र संस्कार है। आटो चालक दो भाइयों में छोटा था। पिता दूध, दही व लस्सी का दुकान चलाते हैं जिसमें बड़ा भाई सहयोग करता है। घटना के बाबत एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।