वाराणसी में हिन्दू नववर्ष को लेकर युवाओं में जोश, निकाली भव्य शोभायात्रा, शम्भाजी और औरंगजेब के युद्ध का चित्रण

वाराणसी। वाराणसी में हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या पर त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन और हिंदू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने शोभायात्रा का नेतृत्व किया। इस शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, शंकर-पार्वती समेत कई आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिनके दर्शन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
शम्भाजी और औरंगजेब के युध्द का चित्रण
आपको बता दें कि इस शोभायात्रा में चलती गाड़ी पर छत्रपति शंभाजी और औरंगजेब के युद्ध का चित्रण भी किया गया। इसे देखकर शहरवासियों में एक अलग जोश भर गया। शोभायात्रा की शुरुआत से पहले भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने ध्वज पूजन किया और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर यात्रा को रवाना किया।
अम्बरीश सिंह भोला ने की शोभायात्रा की अध्यक्षता
महेश चंद्र श्रीवास्तव ने हिंदू नववर्ष की बधाई देते हुए उसके महत्व को बताया और कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए और इस पावन दिन का उत्साहपूर्वक स्वागत करना चाहिए। वहीं शोभायात्रा की अध्यक्षता कर रहे अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत मैदागिन स्थित गोरखनाथ मंदिर के बाहर से हुई, जहां हजारों हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता और श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। शंखनाद और डमरू दल की ध्वनि के बीच यात्रा निकाली गई, जो मालवीय मार्केट, बुलानाला, चौक, गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क पर समाप्त हुई।
शहर व्यापार संगठनों ने की पुष्पवर्षा
शहर के व्यापार मंडलों ने जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। दवा विक्रेता व्यापार मंडल, सराफा व्यापार मंडल, दशाश्वमेध व्यापार मंडल, राजा दरवाजा व्यापार मंडल, महानगर उद्योग व्यापार समिति सहित कई संगठनों के व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।
आकर्षक झाकियां व शस्त्रकलाओं का शानदार प्रदर्शन
इस शोभायात्रा में 25 फीट ऊंची शेर और नंदी की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा, कलाकारों द्वारा तलवारबाजी और अन्य शस्त्रकलाओं का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
शोभायात्रा में शामिल पदाधिकारी
इस शोभायात्रा में हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, विनय चौरसिया, नीतीश राय रौनक, रुद्र पांडेय, विकास यादव बाबू, अभिषेक श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, दिनेश अग्रहरि, अश्वनी गुप्ता, विकाश जैन, प्रमोद चौरसिया, संतोष खरवार, अंकित सिंह सहित संगठन के 12 मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।